यूपी में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण

 UP Corona Update: यूपी में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, करीब 30 हजार नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में 2,23,544 एक्टिव केस हैं. संक्रमण से अबतक कुल 10,159 लोगों की मृत्यु हुई है.




लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बड़ती जा रही है. राजधानी लखनऊ से लेकर तमाम जिलों में बुरा हाल है. राज्य सरकार की तरफ से कई पाबंदियां लगाने के बाद भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर कोई असर नहीं हुआ है. बीते 24 घंटों में यूपी में 29,754 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 162 और मरीजों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक ''प्रदेश में 2,23,544 सक्रिय मामले हैं. संक्रमण से कुल 10,159 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 2,00,137 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 90,000 से ज्यादा सैंपल की जांच RT-PCR के जरिए की गई है.'' उन्होंने बताया कि ''यूपी में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक 92,44,878 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 16,89,688 लोगों को लगाई जा चुकी है.''

यूपी में रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ''प्रत्येक शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में साप्ताहिक बंदी रहेगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन, स्वच्छता और सफाई का कार्य किया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि ''प्रत्येक जनपद में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. आवश्यक सेवाओं और सामान्य औद्योगिक गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बाधित रहेंगी.''



Post a Comment

Previous Post Next Post